हेल्लो दोस्तों,
आज कितने ही लोग DTP Operator का या Printing का काम कर रहे हैं पर प्रोफेशनल जानकारी न होने की वजेह से, भरपूर मेहनत करने के बाद भी, उचित कमाई नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि
1. ज्यादातर लोगों नें B/W यानि सिंगल कलर के काम से शुरुआत की होती है।
2. वह जानतें हैं की Colour Designing के काम में ज्यादा कमाई है पर सीखने के लिए
महीनों लम्बे कोर्स हैं
3 कोर्स के ज्यादा समय लेने की वजह से हम पिछला भूलते जाते हैं
4. अगर कोई कोर्स ज्वाइन कर भी लें, तो जो समय देना होता है वो बहुत मुश्किल कर देता है,
5. ज्यादातर कोर्सेज में, सिखाने वाला प्रोफेशनल अनुभवी नहीं होने से, जो भी सीखते हैं वो market में किसी काम नहीं आता,
6. कभी क्लास मिस हो जाती है, तो कभी, जो समझ नहीं आया, वो पूछने में झिझक होती है।
7. इस तरह धीरे-धीरे कोर्स ही छूट जाता है, इसमें पैसे तो बर्बाद होतें ही हैं पर, वह व्यक्ति भी मन से
निराश हो जाता है की अब कुछ नहीं हो सकता और वो जहाँ है, वहीँ पर रुक जाता है।
8. अब कोशिश होती है खुद से ही धीरे-धीरे सीखने की, लेकिन इसमें कई साल तक लग जातें हैं
और उसके बाद भी confident (आत्मविश्वासी ) नहीं रह पातें, हर डिजाईन में लगता है ख़राब न हो जाये
नमस्कार ! आपका हमारी वेबसईट पर हार्दिक स्वागत है !
0 comments:
Post a Comment