Saturday 15 February 2014

परिचय और उद्देश्य

परिचय और उद्देश्य


आज के समय सम्पूर्ण संसार मे शायद ही कोई ऐसा इन्सान बचा होगा जो किसी न किसी रूप से कंप्यूटर या उससे होने वाले कामो से न जुड़ा हो. आज कंप्यूटर ने साक्षरता का परिभाषा ही बदल कर रख दिया है. आज के समय जो कंप्यूटर नहीं जानता उससे निरक्षर कहा जाता हैं.
हम्रारे देश मे लगभग आधी से ज्यादा आबादी हिंदी, लिख बोल और समझ सकती हैं. परन्तु अधिकांश लोगो के मन मे कंप्यूटर को लेके एक धारणा बनी हुई है की कंप्यूटर केवल वही लोग इस्तेमाल कर सकते है जो इंग्लिश जानते है. उनकी यह धारणा पूर्णता गलत भी नहीं है. अगर बस ४-५ वर्ष पहले की बात करे तो उस समय कंप्यूटर पर इंग्लिश का ही बोल-बाला था. हिंदी के उपयोग के लिए अलग से फॉण्ट डाउनलोड करना पड़ता था. इसके वाबजूद भी केवल हिंदी लिखा जा सकता था हिंदी मे कंप्यूटर को निर्देश नहीं दिया जा सकता था. परन्तु आज यह बातें एक मिथ्या बन कर रह गयी हैं. अब हम कंप्यूटर को पूर्णताः हिंदी मे इस्तेमाल कर सकते है. जरूरत हैं तो सिर्फ एक सही मार्गदर्शन की.
हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगो तक कंप्यूटर शिक्षा को पहुँचाना है जिन्हें इंग्लिश समझने मे समस्या होती हैं ताकि वो भी तकनीकों का पूरा फ़ायदा उठा पाए. हमने इस ब्लॉग को कंप्यूटर के शुरुवाती अध्याय से प्रारम्भ किया है. आशा है यह ब्लॉग आपको सम्पुर्ण सहयोग प्रदान करेगा.

Follow By : Dipak Khandare (Patil)
Follow Up →

0 comments:

Post a Comment